जिला कुल्लू में 9 पदों के लिए 19 दिसम्बर को होंगे साक्षात्कार

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युर
कुल्लू
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने आज यहां कहा कि मेसर्स ओराइल एजुकेशन सर्विसिस प्राईवेट लिमिटिड ढालपुर कुल्लू हि० प्र० द्वारा इस कार्यालय को काउंसलर, ट्रेनर, सैंटर हैड, हाउस किपिंग और कुक के कुल 09 पदों को भरने हेतु साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। उक्त भर्ती हेतु साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू, में करवाए जायेंगे। रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता बीसीए, एमसीए, एमबीए और डिग्री डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग है तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान 10500 से  18,000 मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल ढालपुर कुल्लू एवं बन्जार रहेगा।
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को प्रातः 10:30 बजे रोजगार कार्यालय कुल्लू हि. प्र. मे पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और यदि पंजीकृत नहीं हैं तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा ले तथा इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है की वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए www.eemis.hp.nic.in पोर्टल पर जाएं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू  01902222522 पर संपर्क करें।झ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *