सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 17 दिसम्बर
एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जोगिन्दर नगर क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सिविल अस्पताल जोगिन्दर नगर की अहम भूमिका है।
उन्होने कहा कि प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ इस अस्पताल के माध्यम से प्राप्त होता है।
उन्होंने चिकित्सकों द्वारा लोगों की दी जा रही विभिन्न सेवाओं को भी सराहा तथा भविष्य में पूरी सेवा भाव के साथ निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर सिविल अस्पताल उपमंडल का एक बड़ा अस्पताल है, जो न केवल जोगिन्दर नगर क्षेत्र बल्कि साथ लगते अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निरन्तर प्रदान कर रहा है।
उन्होने अस्पताल प्रबंधन से मरीजों को ज्यादा बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं जुटाने की दिशा में प्रयास करने को भी कहा। साथ ही आश्वासन दिया कि जोगिन्दर नगर प्रशासन भी अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं जुटाने की दिशा में उनकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेगा।
एसडीएम ने अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं की जानकारी भी ली तथा चिकित्सकों से अपने-अपने विभागों के तहत जरूरतमंद चिकित्सा उपकरणों एवं आवश्यक दवाओं की सूची भी तैयार करने को कहा ताकि इस दिशा में कुछ सार्थक कदम उठाए जा सकें।
अस्पताल प्रबंधन को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा पात्र मरीजों को भी लाभान्वित करने पर जोर दिया।
उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया ताकि अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित किया जा सके।
इससे पहले वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. रोशन लाल कौंडल ने एसडीएम का अस्पताल पहुंचने पर स्वागत किया तथा अस्पताल से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं एवं समस्याओं से अवगत करवाया।
इस मौके पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।