सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 17 दिसम्बर
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना भुंतर की टीम ने एक युवक से 1.016 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने रुआडू रोड पर गश्त के दौरान एक युवक के कब्जे से 1.016किलोग्राम चरस/ कैनबिस बरामद किया है।
आरोपी की पहचान बुद्धि सिंह (44 वर्ष) पुत्र स्व0 दौलत राम निवासी गाँव मरघन डाकघर भल्याणी तहसील कुल्लू तौर पर हुई है।
आरोपी के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। आगामी पूछताछ ज़ारी है।