सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 17 दिसम्बर
हिमाचल किसान सभा की जोगिन्दर नगर-चौंतड़ा ब्लॉक कमेटी की बैठक चौंतड़ा में आयोजित की गई। इस बैठक में किसान सभा के मंडी जिला अध्यक्ष कुशाल भारद्वाज, ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, सुदर्शन वालिया, प्रताप चंद, केहर सिंह वर्मा, भगत राम वर्मा, पवन कुमार, श्याम लाल, रंगीलु राम, राम सिंह, निशु तथा संतोष कुमारी ने भी हिस्सा लिया।
बैठक में किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा विभिन्न मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान कन्वेंशन आयोजित करने तथा आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज व रविन्द्र कुमार ने कहा कि सीएचसी सुक्काबाग में मेडिकल ऑफिसर का रिक्त पद तुरंत भरा जाये तथा सभी प्रकार के टेस्ट व एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध करवाई जाये।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि इस सीएचसी पर 50 हजार से ज्यादा आबादी निर्भर है, लेकिन यहाँ पर स्टाफ व सुविधायें पीएचसी जितनी भी नहीं हैं। उन्होंने रात्रि आपात सेवा के लिए भी डॉक्टर उपलब्ध करवाने की मांग की है।
उन्होंने किसान सभा की टीम के साथ चौंतड़ा स्थित वैटिनरी अस्पताल का भी दौरा किया तथा पाया कि इस का भवन जर्जर हालत में है। मिल्कफेड के भवन में अभी यह अस्पताल चल रहा है। उन्होंने मांग की है कि चौंतड़ा में वेटिनरी अस्पताल का नया भवन स्वीकृत कर इसका निर्माण किया जाये।
सिंचाई व पेयजल समस्या का समाधान करवाने की भी किसान सभा ने मांग की है। उन्होंने पसल के किसानों के साथ ब्लॉक कार्यालय के समीप बंद पड़ी कूहल का भी निरीक्षण किया तथा कहा कि संकरा कलवर्ट बंद होने के कारण खेतों व घरों को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए बड़े डाया वाला कल्वर्ट लगाया जाये, ताकि फालतू का पानी पसल की तरफ बहने के बजाए आगे नाले की तरफ को चला जाये।
इस अवसर पर रविन्द्र कुमार ने कहा कि आवारा पशुओं से निजात दिलाने जैसी मांगों पर भी किसान सभा अभियान छेड़ेगी।
किसान सभा की ब्लॉक कमेटी ने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को रोकने तथा जोगिंदर नगर अस्पताल में अल्ट्रा मशीन ऑपरेटर की नियुक्ति करने तथा एमडी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंखों का डॉक्टर, एनेस्थीसिया तथा अन्य खाली पदों को तुरंत भरने की मांग की है।
पिछले लोक सभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फॉर्म भरवाकर गरीबों से की गई ठगी तथा अगला चुनाव आने से पहले तक किसी को मकान आबंटित न होने की किसान सभा ने कड़ी आलोचना की है।