रोजगार : हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के लिए भरे जाएंगे 1030 पद

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

एजेंसी, शिमला

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार धीरे धीरे बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी रोजगार के द्वार खोलने लग पड़ी हैं। इसी कड़ी के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के 1030 पदों को भरा जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार इन पदों को फिलहाल दैनिक भोगी (डेली वेज) आधार पर भरा जाएगा। बीते 25 मई 2023 को हुई राज्य बिजली बोर्ड की सर्विस कमेटी की बैठक में इन पदों को भरने की मंजूरी मिली थी।

इसी हफ्ते आवेदन आवेदन मांगे जाने की उमीद है।अब बजिली बोर्ड ने इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिजली बोर्ड अब इसी सप्ताह इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगेगा। जिसके बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी।

बिजली बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 7 पावर हाउस डिविजन में 20 पद हेल्पर पावर हाउस, 50 पद हैल्पर पावर हाउस इलेक्ट्रिकल, दस पद हेल्पर एमएंडटी के भरे जाने हैं।

इसके अलावा टीमेट के 550 पद 53 डिविजन अंडर आप्रेशन विंग में भरे जाएंगे जबकि 69 डिविजन अंडर ऑप्रेशन विंग में हेल्पर सब स्टेशन के 400 पदों को भरा जाएगा।

किस श्रेणी के कितने पद :

टीमेट- 550

हेल्पर सब स्टेशन- 400

हेल्पर पावर हाउस हाइड्रो मैकेनिकल- 20 हेल्पर

पावर हाउस इलेक्ट्रिकल- 50

हेल्पर एमएंडटी- 10

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *