सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 18 दिसम्बर
सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि 11/0.415 के.वी.सब स्टेशन हॉस्पिटल गेट व 630 केवीए सब-स्टेशन कैटल ग्राउंड की एलटी लाइनों की मुरम्मत व रखरखाव के चलते 19 दिसम्बर 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉलेज गेट,हनोगी कैंटीन,भानु हॉस्पिटल, सिटि हॉस्पिटल, प्रैस कल्व, लंका बेकर, साबा कॉम्प्लेक्स, डिंपू टायर के आसपास के इलाको में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसलिए विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।