सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 21 दिसम्बर
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू द्वारा ट्रेवल एंड टूरिस्ट गाईड (Travel & Tourist Guide) का निशुल्क प्रशिक्षण दिनांक 2 जनवरी 2024 से 11 जनवरी 2024 तक पंजाब नेशनल बैंक (PNB RSET) कुल्लू में होना प्रस्तावित है।जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। यह प्रशिक्षण 10 दिनों तक दिया जाएगा।
निदेशक पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेवल एंड टूरिस्ट गाईड (Travel &Tourist Guide) प्रशिक्षण के माध्यम से कुल्लू जिला के वे बेरोजगार नौजवान युवक युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकते हैं ओर इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है। इछुक युवा 30 दिसम्बर 2023 को कार्यालय में पधार कर आवेदन जमा कर सकते है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ 35 सीट ही उपलब्ध है।
अतः दिनांक 02 जनवरी 2024 तक PNB RSETI में आकर आवेदन जमा करवा सकते हैं । इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए व्यक्ति में पढ़ने लिखने की क्षमता भी होनी चाहिए।
अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड ओर बैंक खाता की एक फोटोकॉपी साथ लाएं। इसके अतिरिक्त 3 पासपोर्ट साइज़ के फोटो भी साथ लाएं। जो व्यक्ति SC, ST, BPL, MINORITY, Member of SHG ओर मनरेगा में 35 दिनों का रोजगार पूरा कर चुके हैं कृपया संबधित दस्तावेज़ साथ लेकर आए।
कार्यक्रम में रात्रि ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं है।अधिक जानकारी के लिए 9857038900ओर 7018336898 पर संपर्क करें। कार्यलय में सम्पर्क का समय प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थान ब्यासा मोड़ एच डी एफ सी बैंक भवन तीसरी मंजिल, पंजाब नेशनल बैंक RSETI कार्यालय रहेगा।