सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
विधानसभा शीतकालीन सत्र में भाग लेने के बाद तपोवन में मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल तथा अनुसूचित जाति के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र विट्टू की अध्यक्षता में छोटाभंगाल घाटी की विभिन्न समस्याओं को लेकर छोटाभंगाल घाटी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला। जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्कालीन प्रभाव से इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए छोटाभंगाल घाटी के प्रतिनीधि मंडल को विशवास दिलवाया कि वे बहुत जल्द ही छोटाभंगाल घाटी का दौरा करेंगे तथा मौके पर जाकर स्वयं विभिन्न समस्याओं को देखेंगे और हर समस्याओं का निदान भी कर देंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर समूची छोटाभंगाल घाटी के समस्त लोगों में खुशी माहौल बना हुआ है।
बैजनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व छोटाभंगाल घाटी की पोलिंग पंचायत के पूर्व प्रधान रूप चंद ठाकुर ने बताया कि घाटी में अनेक समस्याओं से झुज रहा है। घाटी के लगभग सभी पाठशालाओं मे अध्यापको व प्रवक्ताओं के पद खाली चले हुए हैं। तहसील मुल्थान में गत माह से तहसीलदार, वेटनरी ओषधालय लोहारडी में डाक्टर का पद, विभिन्न वेटनरी डिस्पेंसरियों में फार्मासिस्टों के खाली पद, महाविद्यालय मुल्थान के अपने भवन का निर्माण कार्य का न हो पाना, छेरना से भुजलिंग सड़क मार्ग का कार्य लंबित पड़ना आदि अनेकों समस्याएं है। रूप चंद ठाकुर ने बताया कि उनके साथ इस दुर्गम छोटाभंगाल घाटी के समस्त लोगों को पूर्ण विशवास है कि मुख्यमंत्री अवश्य ही बहुत जल्द घाटी का दौरा करने के लिए पधारेंगे। उन्होंने कहा कि घाटी में मुख्यमंत्री द्वारा पहली बार पधारने पर स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा। रूप चंद ठाकुर सहित घाटियों के समस्त लोगों को आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस दुर्गम छोटाभंगाल घाटी की हर समस्याओं का अवश्य ही समाधान करेंगे और इसके साथ मुख्यमंत्री घाटी के लोगों को और भी कोई न कोई नई सौगात भी देंगे।