सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
सरस्वती विद्या मंदिर कराणा ने शनिवार को अपना वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान छात्रों ने जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा, वहीं मेधावी छात्रों को विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने पर पुरस्कृत किया गया।
समारोह में ग्राम पंचायत कराणा-1 की प्रधान रचना ठाकुर, उपप्रधान राजकुमार, वार्ड सदस्य देवेन्द्र शर्मा, अंजू ठाकुर, सुषमा ठाकुर और आशा कुमारी मुख्यातिथि बतौर शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 21 हजार रूपये की राशि भेंट की।
इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य चुनीलाल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा स्कूल की उपलब्धियों को मौजूद अभिभावकों के समक्ष रखा।
विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट रहने पर स्कूल के अच्युत राणा, अदिती, गुंजन राय, अशुमन चौहान, प्रतीक्षा शर्मा, यशवंत शर्मा, अंश ठाकुर, आर्यांशी ठाकुर, प्रियांशी, अंशुल शर्मा, सचिन शर्मा, भुवनेश, केव्यांश, लक्ष, धीरज, नव्या, दिनेश, चित्राक्षी, निधि, महक, हरियांश, कैरव, ऐंजल, वैभव, चेष्टा, शिवांगी, आयान सहित कई छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान ख्यालेराम शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, डॉ यशपाल राणा, फार्मासिस्ट हेमराज, ज्ञान शर्मा, चंद्रप्रकाश, तुलसीनंद, कविता, सुनीता, मीना, रिंकु सहित महिला मंडल तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित अभिभावक मौजूद रहे।