सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
बाल विकास परियोजना द्रंग के तहत आने वाले वृत्त टिक्कन के सौजन्य से चौहार घाटी की ग्राम पंचायत लटराण में वो दिन योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान पंचायत की लगभग 50 महिलाओं और स्कूली छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान स्थानीय स्वास्थय केन्द्र के सीएचओ तथा वृत्त परिवेक्षक जगदेव द्वारा वहां पर उपस्थित महिलाओं तथा स्कूली छत्राओं को महामारी मासिक धर्म के समय स्वच्छता, खान-पान और स्वास्थय के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस मौके पर उनके साथ लटराण पंचायत के प्रधान जोगिन्द्र पाल, स्थानीय पाठशाला की विज्ञान विषय की अध्यापिका वंदना, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र के सीएचओ, क्षेत्र की आँगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा पंचायत की महिलाएं उपस्थित रही।
यह जानकारी आँगन बाड़ी केन्द्र के वृत्त टिक्कन में स्थित वृत्त परिवेक्षक जगदेव ने दी।