सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू
कुल्लू के लोक गायक जीवन बुडाल ठाकुर का पहाड़ी गाना ओ कला एलबम एक सादे समारोह में रिलीज हुआ है। पहाड़ी गाने का यह एलबम धूम मचा रहा है। जीवन बुडाल ठाकुर ने ओ कला पहाड़ी गाने में स्वंय मधुर आवाज दी है जबकि गाने के बोल अनुराधा ठाकुर के हैं।
संदीप ठाकुर ने मधुर संगीत देकर पहाड़ी गाने को संवार है जबकि बांसुरी की धुन बलदेव ने देकर चार चांद लगा दिए है। वीडियोग्राफी अजय ठाकुर द्वारा की है जबकी भास्कर शर्मा तथा ट्विंकल ठाकुर ने पहाड़ी गाने ओ कला में अभिनय कर जान डाल दी है। यूट्यूब में ओ कला पहाड़ी एलबम धूम मचा रहा है।