उपायुक्त कुल्लू आशूतोष गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि नवाजे मेधावी

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी खण्ड की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त कुल्लू आशूतोष गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, जबकि स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वन्दना से कार्य क्रम का विधिवत आगाज किया।
स्कूल प्रशासन व एसएमसी ने उपायुक्त आशूतोष गर्ग को टोपी. मफलर व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम में  स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का  भरपूर मनोरंजन किया। स्कूल प्रधानाचार्य प्रकाश ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल की शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों व उपलब्धियों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि विद्यालय अपनी श्रेष्ठ उपलब्धियों के बूते आज एक उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में उभरा है, जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। वहीं कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपायुक्त कुल्लू आशूतोष गर्ग ने वार्षिक उत्सव पर स्कूली बच्चों. स्कूल प्रशासन तथा एसएमसी व अभिभावकों को बधाई दी मेधावियों को शाबशी दी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय स्कूलों से बच्चे अपने गुरुजनों से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर.  अपना नाम कमा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि अच्छी शिक्षा से ही मनुष्य एक सभ्य नागरिक बनता है। उन्होंने स्कूल की मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया और स्कूल के मेधावियों को पुरस्कृत कर. उनकी पीठ थपतपाई। उन्होंने बच्चों को उनके कैरियर से सम्बन्धित टिप्स भी दिए।
ये बच्चे रहे अव्वल:- शैक्षणिक सहित विभिन्न गतिविधियों में अव्वल छात्रों में सोनाल कटोच, सत्यम,  गरिमा, मुस्कान, प्रतिज्ञा,  अंकुश,  कोमल,  रीतिका,  बन्दना,  रोहित,  सिमरन,  श्रृष्टि, अरुण, गौरव, निहारिका, श्रुति, शिवानी, भूमिका, ललिता, राणिका, तनिका, विपाशा, स्मृति, आरती, मोनिका, अंश, मीनाक्षी, सुनीता, विक्रम, हिमांशु, डिवेन, अमृता, हर्षित, कशिश, राधिका, संजना, कर्णजीत, साहिल, दक्ष, गगन, रोहित, महेश, मोंटी, संचित, ईशान, अमन, परस, विशाल, मीनाक्षी, निहारिका, शीतल, लक्की, हताशना, पल्लवी, कृतिका, शिवांग, संजीव.तथा बॉबी सहित कई अन्य मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस कार्य क्रम में उपायुक्त के साथ  वशिष्ठ अतिथि सुरजीत चौहान, प्रधानाचार्य  प्रकाश, एसएमसी खेम चंद, अध्यापक  बालकृष्ण, सतीश, मुहान पंचायत के  प्रधान संतोष ठाकुर तथा पोखरी के  प्रधान भीमसेन सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *