आनी में स्कूली बच्चों ने जाना अग्निकांड में कैसे तुरन्त् मौके पर निपटा जाए 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
अग्निकांड जैसी घटना में फौरी तौर पर कैसे निपटा जाए. इस बारे में स्कूली बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से दमकल चौकी आनी द्वारा जमा दो विद्यालय खनाग में एक मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।
दमकल चौकी आनी के प्रभारी गुमतराम तथा डीपी ठाकुर ने बताया की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग के छात्र छात्राओं को घर में आगजनी के समय गैस सिलेंडर की सुरक्षा  तथा स्वयं की सुरक्षा कैसे हो, इस बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।
उन्होंने  बताया कि इन दिनों वनों में सर्वत्र आग फैली है, ऐसे समय में इस आग पर  कैसे काबू पाया जाए और क्या क्या उपाय किए जाएं। इस  बारे में भी जानकारी प्रदान की। दमकल चौकी आनी की टीम ने स्कूली विद्यार्थियों को किसी भी आपदा होने पर कैसे तैयार और सहायता करनी है। स्कूल या गांव में कहीं पर भी आग लगे तो कैसे काबू पाना है। इस बारे में मॉक ड्रिल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी  प्रदान की।
दमकल चौकी प्रभारी गुमत राम ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए विभाग के पास आनी में ब्लॉक की हर पंचायत गांव के लिए बड़े व छोटे अग्निशमन वाहन मौजूद हैं। आनी दमकल चौकी के कर्मचारी  24 घण्टे लोगों की सुबिधा के लिए तत्पर हैं। आपदा के समय लोग  01904 253101 पर कॉल करके तुरंत अग्निशमन की सहायता ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *