सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा स्कूल के खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल सात पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में अरूण बरवाल ने अंडर–16 लड़कों के वर्ग में 6 सौ मीटर, 80 मीटर तथा 60 मीटर में गोल्ड मैडल और लंबीकूद में चांदी का पदक हासिल किया है। इस प्रकार अरूण बरवाल पैन्थालोन ग्रुप में ओवरऑल प्रथमं स्थान पर रहा।
इसी तरह अंडर -14 लड़कों की आयु वर्ग में तनिष ट्राईथालोन ग्रुप प्रथम में 60 मीटर मे, लंबीकूद तथा ऊंची कूद में भी प्रथम स्थान पर रहा है।
इसी तरह ट्राईथालोन ग्रुप में तनिष ओवरऑल प्रथम स्थान पर रहा है जबकि ट्राईथालोन ग्रुप द्वितीय में शुभम 60 मीटर में प्रथम, बैक थ्रो शॉटपुट में द्वितीय और लंबी कूद में तृतीय स्थान पर रहा है जिसके चलते शुभम अपने ग्रुप में ऑलओवर द्वितीय स्थान पर रहा है।
वहीँ ट्राईथालोन तृतीय में साहित्य राणा 6 सौ मीटर में प्रथम, 60मीटर में द्वितीय तथा लंबी कूद में तृतीय स्थान पर रहा जिसके चलते वह भी अपने ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहा है।
इसी तरह अंडर -14 लड़की वर्ग में ट्राईथालोन ग्रुप प्रथम में खुशी ओवर ओंल तृतीय स्थान पर रही जिसमें वह 60 मीटर में प्रथम, लंबी कूद में द्वितीय तथा ऊंची कूद में तृतीय स्थान पर रही।
अंडर -16 आयु वर्ग में 60 मीटर की दौड़ में कृतिका चौहान दूसरे स्थान पर तथा जेवलिंन थ्रो में तीसरे स्थान पर रही। इस प्रकार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के खिलाड़ी बच्चों ने कुल साथ पदक हासिल किए हैं। पाठशाला के प्रधानचार्य कल्याण सिंह ठाकुर, डीपीई निश्चल राठौर, पीईटी राजिन्द्र सिं, धर्म सिंह, स्कूल प्रबंधन कमेटी तथा अविभावकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की काम्माना भी की।