सुरभि न्यूज ब्यूरो
शिमला, 2 जनवरी
पुलिस और कारोबारी निशांत के बीच चर्चित मामले में हाई कोर्ट के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार ने डीजीपी संजय कुंडू को उनके पद से हटा दिया है।
सरकार ने संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाकर आयुष विभाग का प्रधान सचिव लगाया है। इस सम्बंध में सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी की है।
उल्लेखनीय है कि कि पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा को धमकाने के मामले में हाईकोर्ट ने सुक्खू सरकार से पुलिस महानिदेशक और कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किये थे। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है।
हालांकि, संजय कुंडू ने हाई कोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।