Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
विश्राम गृह आनी में न्यू ऐरा विज़न पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डीपी रावत ने मीडिया को जानकारी देते हुुु बताया कि नव वर्ष 2024 में शुरुआती दौर में विकास खण्ड आनी और निरमण्ड के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर पंचायत में तीन से चार प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे और बाद में चरणवद्द तरीके से अन्य विकास खण्डों, जिला और प्रदेश स्तर में भी इस प्रशिक्षण का संचालन किया जाएगा। जिसमें एक केन्द्र प्रमुख और प्रशिक्षक व प्रशिक्षिका की भर्ती की जाएगी। जिन्हें ट्रस्ट द्वारा उचित मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
हर एक प्रशिक्षण केन्द्र में ब्यूटीशियन, कटिंग और सिलाई कढ़ाई के अलावा हस्त निर्मित उत्पाद, सोप मेकिंग, कंप्यूटर ट्रेनिंग, एनटीटी आदि कोर्स ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में करवाए जाएंगे।
डीपी रावत ने बताया कि प्रत्येक बैच में पांच दिव्यांग/अनाथ/एकल नारी/ अल्पसंख्यक/बेसहारा अति निर्धन/ईडब्ल्यूएस प्रशिक्षुओं को बिल्कुल मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रशिक्षु को उनकी वार्षिक आय के अनुसार मासिक प्रशिक्षण शुल्क का भुगतान करना होगा। प्रशिक्षण समाप्त होने पर परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें डिप्लोमा/ प्रमाण पत्र ज़ारी किए जाएंगे तथा प्रत्येक प्रशिक्षु को हिमाचल प्रदेश के अन्दर प्राइवेट क्षेत्र में उनकी योग्यता और कार्य क्षमता व कुशलता अनुसार रोज़गार उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जो प्रशिक्षु अपना रोज़गार स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत बिना गारंटी और बिना किसी जमीन/संपति को गिरवी रखे बगैर सरकारी व प्राइवेट बैंको से 25 प्रतिशत से 35 प्रतिशत सरकारी सब्सिडी के साथ ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस प्रशिक्षण में प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को ट्रस्ट की 100 रुपये मेंबरशिप लेनी होगी। उसके बाद प्रत्येक का 175 रुपये की अदायगी के बाद “न्यू ऐरा विज़न सब्सिडी वाउचर” में पंजीकरण होगा। यह वाउचर राशन कार्ड की तर्ज पर कार्य करेगा।
इस वाउचर धारक को ट्रस्ट द्वारा संचालित सभी सुविधाएं/सेवाएं बाज़ार से सस्ते दामों और दरों पर उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव विनोद कुमार जोशी, कोषाध्यक्ष लालिमा देवी रावत, आजीविका प्रशिक्षण प्रमुख जोत राम कश्यप, प्रशिक्षण प्रभारी हेमलता शर्मा तथा प्रशिक्षण को-ऑर्डिनेटर मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।