सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की बरोट पंचायत के युवक मंडल ढरांगण द्वारा आयोजित कमल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता समाप्त हो गई है। युवक मंडल ढरांगण के सदस्य कमलेश कुमार तथा भवानी सिंह ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता 31 दिसम्बर को शुरू की गई तथा 11 जनवरी को संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान पहले प्रवेश तथ दूसरी बार प्रवेश लेने वाली चौहार घाटी, छोटाभंगाल घाटी सहित अन्य क्षेत्रो 42 टीमों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि समापन समारोह में लपास पंचायत के प्रधान रमेश चंद ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। युवक मंडल ढरांगण तथा उपस्थित विभिन्न क्रिकेट टीमों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथ स्मृति चिन्ह तथा टोपी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर फाइनल मैच जागृति यवक मंडल थुजी तथा बरोट बाज़ार टीम के बीच हुआ जिसमें जागृति युवक मंडल थुजी टीम प्रथम और बरोट बाज़ार टीम द्वितीय स्थान पर रही।
मैन ऑफ दा मैच का खिताब जागृति युवक मंडल थुजी टीम के विरेंद्र कुमार और वेस्ट ऑफ सीरीज का खिताब भी इसी टीम के प्रदीप कुमार को दिया गया। मुख्यातिथि रमेश चंद ठाकुर ने युवक मंडल ढरांगण की ओर से प्रथम रहने वाली टीम को 21 हज़ार तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11हज़ार रूपये की नगद राशि प्रदान की।
प्रथम स्थान की टीम को बड़ा कप व द्वितीय स्थान की टीम को छोटा कप तथा दोनों टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को मोमेंटो ईनाम बतौर प्रदान किए गए। मुख्यातिथि रमेश चंद ठाकुर ने क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए युवक मंडल ढरांगण को अपनी ओर से 51 सौ रूपये की नगद राशि प्रदान की।