सुरभि न्यूज़ ब्युरो
मंडी, 29 जनवरी
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत मंडी पुलिस ने चिट्टे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए इस साल चिट्टे की पहली सबसे बड़ी खेप 288 ग्राम के साथ दो युवको दो युवकों को धरा है।साल 2024 की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। जिसकी कीमत 22 लाख के आसपास बताई जा रही है। सदर थाना की टीम को नाके के दौरान यह सफलता मिली है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार देर शाम को पुलिस ने मंडी के खलियार में नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें सवार दो युवकों के कब्जे से 288 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक आरोपी काफी लंबे समय से चिट्टे का काला कारोबार में संलिप्त है जिसमें पुलिस सहित कई एजेंसियां इसकी धर पकड़ में लगी हुई थी। जिला भर में चिट्टे के बढ़ते मामलों को लेकर जनता काफी आक्रोश है और लोग लगातार तस्करों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं
आरोपियों की पहचान चिरंजी लाल (29) तथा राजमल निवासी पधर जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक प्रदार्थ अधिनियम धारा 21 और 29 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने कहा कि मंडी पुलिस की इस कामयाबी के बाद आसपास के इलाकों में चिट्टे के बढ़ती तस्करी पर रोक लगेगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग खुल कर नशे के खिलाफ आएं और पुलिस को गुप्त सूचना दें ताकि आज की युवा पीढ़ी को चिट्टे जैसे जानलेवा नशे के चंगुल से बचाया जा सके।