जिला मंडी के भंगरोटू में आयोजित 9वीं नेशनल चैंपियनशिप में कुल्लू ने जीते 21 गोल्ड मैडल

Listen to this article

सुरभि न्यूज ब्युरो

कुल्लू, 31 जनवरी

जिला मंडी के भंगरोटू में इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन के बैनर तले 9वीं नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें कुल्लू की टीम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। कबड्डी व बालीबाल की कप्तान मीना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू की टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 21 गोल्ड मेडल, चार सिल्वर मेडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया। इसके अलावा कबड्डी व वॉलीबॉल में कुल्लू टीम रनर अप रही। जूडो, टाइकोमांडो व बॉक्सिंग में कुल्लू की टीम ने सीनियर व जूनियर वर्ग में 19 गोल्ड मेडल जीते, जबकि रेस में दो गोल्ड व सिल्वर मैडल जीते। प्रतियोगिता में मीना शर्मा ने जुडो, बॉक्सिंग व ताइक्वांडो में तीन गोल्ड जीते और बेहतरीन प्रदर्शन किया। कबड्डी और वॉलीबॉल की टीम को भी रनर अप तक पहुंचाया। इस प्रतियोगिता में मीना शर्मा, महिमा गर्ग, शानू,देवी, रोहित शर्मा, हिमांशी ठाकुर, जैस्मिन, सानवी ठाकुर, इशोम कुमार, अजय कुमार, सृष्टि भंडारी, दृष्टि भंडारी, नंदिनी ठाकुर, मयंक, वंशिका, राहुल, मानव तथा देवांश ठाकुर ने गोल्ड मैडल जीत कर कुल्लू जिला का नाम रोशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *