सुरभि न्यूज़ ब्युरो
सुंदरनगर, मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के जड़ोल में आज शुक्रवार सुबह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मनाली जा रही एक वोल्वो बस कैंटर से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वॉल्वो बस हादसे में बस चालक की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस (DD-01P-9299) शुक्रवार सुबह सुंदरनगर के जड़ोल में पाईप लदे कैंटर के साथ पीछे से टकरा गई जिसमें वोल्वो बस चालक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 5-6 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने के बाद कैंटर पैरापिट को लांघ कर हाइवे के दूसरी ओर जा पहुंचा और दीवार से टकरा गया। वोल्वो बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि कैंटर को काफ़ी नुकसान हुआ है।
हादसे में घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
मृतक चालक व घायलों के बारे में अभी पहचान नहीं हो पाई न ही पूरी जानकारी मिल पाई है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।