सुरभि न्यूज़ ब्युरो
मंडी, 2 फरवरी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की कानून व्यवस्था की कमान एक बार फिर महिला आईपीएस के हाथों आई है। अब से मंडी की नई पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा होंगी।
मंडी की एसपी सौम्या सांबशिवन को डीआईजी प्रोमोट कर पुलिस ट्रेनिग सेंटर कांगड़ा डरोह में प्रिंसिपल लगाया गया है। वहीं, कुल्लू जिले में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे रही साक्षी वर्मा को मंडी जिले का जिम्मा सौंपा गया है
साक्षी वर्मा 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है और कुल्लू से पूर्व किन्नौर जिले में भी बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। पुलिस अधीक्षक बनने से पहले साक्षी वर्मा मंडी जिले के सुंदरनगर में प्रोबेशनर आईपीएस अधिकारी व शिमला में एसएसपी भी रह चुकी हैं। मंडी जिले को तीसरी बार यह सौभाग्य मिला है कि एक महिला आईपीएस अधिकारी के हाथों में कानूनी व्यवस्था की कमान मिली है। सौम्या सांबशिवन से पूर्व आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री मंडी जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
साक्षी वर्मा मूलतः पंजाब के राजपुरा की रहने वाली हैं। 28 साल की उम्र में अपने चौथे प्रयास में साक्षी वर्मा ने यूपीएससी का परीक्षा क्रैक कर लिया था और आईपीएस अधिकारी बनी। शिमला में बतौर एसएसपी रहते हुए साक्षी वर्मा ने नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों के नाम में दम कर दिया था। नशा माफियाओं पर नकेल कसने के लिए इन्हें पूरे प्रदेश में लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है।