सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में गत दो दिन तक हुई जमकर बर्फवारी के बाद शुक्रवार को दिनभर मौसम साफ रहा जिस कारण लोगों ने धूप का भरपूर आंनद उठाया। मगर गत दो दिन यहां हुई भारी बर्फवारी के कारण जहां जंगलों व अन्य सार्वजिनक स्थानों में पेड़-पौधे गिर जाने से वन सम्पदा को भारी नुक्सान हुआ है वहीं जगह-जगह तारें टूटने तथा खम्बे टेढ़े हो जाने से मुख्य बाजार मुल्थान और बरोट बाज़ार सहित छोटाभंगाल के अन्तर्गत आने वाली बड़ा ग्रां, कोठी कोहड़, धरमाण, मुल्थान, लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग पंचायतों के लगभग 30 गांव तथा चौहार घाटी के अधिकांश गांव में विद्युत आपूर्ति बंद ही जाने से बिल्कुल अंधेरे में ही रहने को मजबूर रहे।
हालांकि बरोट में स्थित विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में जी जान से जुटे हुए हैं। वहीं बर्फवारी के कारण ही दोनों घाटियों को जोड़ने वाले मुख्य बरोट-घटासनी सड़क मार्ग सहित घाटियों के सभी संपर्क मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह अबरुद्ध हो गए हैं। जिस कारण यहां पर दो नीजि बसें व स्थानीय तथा दर्ज़नों पर्यटक वाहन दो दिन से ही बरोट तथा मुल्थान में ही फंसे हुए हैं।
दोनो घाटियों में हुई भारी बर्फवारी के कारण दोनों घाटियों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शुक्रवार को मौसम साफ रहने के बावजूद भी घाटियों के दुर्गम गांवों तथा निचले भाग में पांच इंच से अढ़ाई फुट तक की बर्फ अभी भी जमी हुई है ।
विद्युत आपूर्ति के बारे में विद्युत उपमंडल बरोट के कार्यकारी सहायक अभियंता सन्त राम ठाकुर का कहना है कि बाधित हुई विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए विभाग के कर्मचारियों तथा ठेकेदार के मजदूरों को लगा रखा है और शुक्रवार देर शाम तक विद्युत आपूर्त्ति को बरोट तक बहाल करने की संभावना है।
वहीं लोक निर्माण विभाग के उपमंडल झटिंगरी के सहायक अभियंता रूप चन्द ठाकुर ने बताया कि उन्होंने बरोट -घटासनी सड़क मार्ग में बर्फ को हटाने के लिए जेसीबी मशीन को लगा रखा है। जिस कारण विभाग ने अपनी ओर से इस मुख्य सड़क मार्ग को बहाल कर दिया है । जिसके चलते इस सड़क मार्ग में छोटे वाहन चालक तो जान जोखिम में डालकर आवाजाही तो कर रहे हैं मगर बड़े वाहनो की आवाजाही अभी भी बंद पड़ी हुई है।