सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री का गत दिन दिल का दौरा पड़ने के कारण अचानक निधन होने पर जहां समूचे प्रदेश में मातम छाया हुआ है। वहीँ जिला कांगड़ा की छोटाभंगाल तथा जिला मंडी की चौहार घाटी में शोक में डूब गया। उनके निधन पर बैजनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीता राम ठाकुर, छोटाभंगाल के कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष सुदर्शन कुमार, बीडीसी सदस्य शांता कुमारी, कविता ठाकुर, लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार, पोलिंग पंचायत के उपप्रधान छांगा राम, पूर्व प्रधान मेहर सिंह, पूर्व उपप्रधान धर्म चंद तथा चौहार घाटी की बरोट पंचायत के प्रधान व कांग्रेस के अध्यक्ष डाक्टर रमेश कुमार, द्रंग कांग्रेस के सचिव प्रवीण कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य कमलेश नेगी, पूर्व प्रधान अशोक कुमार, लपास पंचायत के प्रधान रमेश कुमार, पूर्व प्रधान भागमल ठाकुर, वरधान पंचायत के प्रधान अनिल कुमार सहित वीरी सिंह, पूर्व सूबेदार रामसरन चौहान, लछमन सिंह, रवि सूद, कमलेश कुमार, नरेंद्र कुमार आदि लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना ब्यक्त कि है। इन सभी लोगों ने स्वर्गीय सिम्मी अग्निहोत्री की आत्मा की शान्ति तथा शोक संपत परिवार को इस असहनीय दुख से उबरने के लिए शक्ति प्रदान हेतु भगवान से प्रार्थना की है।