सुरभि न्यूज़
जितेंद्र गुप्ता, आनी
आनी की प्रसिद्ध कुसुम्बा भवानी मंदिर खेगसू के हरियानों ने ट्रस्ट के अधीन इस मन्दिर में हो रही कई अनियमितताओं की शिकायत एसडीएम आनी से की है।
34 लोगों ने एक हस्ताक्षरित शिकायत पत्र में सरकार से खेगसू मंदिर को ट्रस्ट से बाहर करने की मांग की है।
खेगसू माता मंदिर के हरियान रामसिंह, एमडी अकेला, भीमीराम, सहित अन्य लोगों ने एसडीएम आनी को दिए शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत करवाते हुए लिखा है कि खेगसू स्थित कुसुम्बा भवानी का यह मंदिर 2016 में ट्रस्ट के अधीन गया था, जिसे स्थानीय कमेटी के अधीन किया जाए।
साथ ही उन्होंने मासिक तौर पर होने वाली मासिक रिपोर्ट जनता के समक्ष पेश करने की मांग उठाई है। इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि माता के गर्भ गृह में पुजारी के अलावा कोई अन्य प्रवेश न हो, क्योंकि यह प्रक्रिया इस मन्दिर धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है।
इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि मंदिर परिसर और इसकी सराय के वातावरण को स्वच्छ रखा जाए।
उन्होंने एसडीएम आनी से इस संदर्भ में कार्रवाई की मांग उठाई है और उन्हें हरियानों के साथ एक बैठक आमंत्रित करने की मांग की है।
वहीं इस बारे में एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने कहा कि ट्रस्ट के यह मामला माननीय हाईकोर्ट के विचाराधीन है।
उन्होंने कहा कि शिकायत को लेकर मंदिर ट्रस्ट के सचिव एवं नायब तहसीलदार नित्थर को जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही पुलिस को भी मन्दिर में गश्त के निर्देश दिए गए हैं।









