Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 2 फरवरी
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि मीडिया की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं व कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने तथा योजनाओं की फीडबैक देने में अहम भूमिका रहती है। उन्होंने पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित किये तथा उम्मीद जताई कि दोनों के आपसी सहयोग से जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त किया किया कि उनके सुझाव व चिंताओं को गंभीरता से लिया जाएगा तथा सकारात्मक दिशा में कदम उठाए जायेगे।