Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी माता पच्छला की नव निर्मित कोठी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शान्द यज्ञ (पूज) मंगलवार से पूरे विधि विधान के साथ शुरू हो गया है। जिसमें भक्त बढ़चढ़कर अपना एच्छिक सहयोग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आनी पोखी क्षेत्र के भक्त किरत राम शर्मा ने माता की पूजा में प्रयोग होने बाली काँसे की झारी मन्दिर कमेटी को भेंट की। किरत राम ने भूखे पेट व्रत का संकल्प लेकर बुधबार को देहूरी पहुंचकर भक्त सेवानिवृत् बैंक बरिष्ठ प्रबंधक मूल चन्द बिष्ट के साथ माता पच्छला के दरबार में माता टेका और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने इस मौके पर माता की पूजा में प्रयोग होने बाली काँसे की झारी मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों को भेंट की। इस मौके पर भक्त सेवानिवृत् बैंक बरिष्ठ प्रबंधक मूल चन्द बिष्ट, कारदार लीला चन्द, मन्दिर कमेटी के प्रधान धनी राम ठाकुर, पदाधिकारी जय राम सिंघा, नरोतम ठाकुर तथा गुलाब ठाकुर सहित अन्य कई करकून मौजूद रहे।











