Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू 22 फरवरी
तहसीलदार कुल्लू व कार्यकारी दंडाधिकारी तहसील व जिला कुल्लू ने आज यहां कहा कि तहसील कुल्लू के अंतर्गत आने वाले सभी पीएम् किसान सम्मान निधि योजना के ऐसे सभी लाभार्थी जिन्होंने अपनी ई -केवाईसी नही करवाई है वे दिन 29 फरवरी 2024 से पूर्व अपनी ई केवाईसी करवाना सुनिश्चित करे। यदि कोई लाभार्थी इस योजना के तहत अपनी ई केवाईसी निर्धारित तिथि से पहले नहीं करवाता है तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थियों की सुविधा के लिए 23 फरवरी 2024 को ग्राम पंचायत बाशिंग, बन्द्रोल, राइसन, कटराई, लरांकेलो, नथान में,
26 फरवरी को वल्ह-1, बल्ह -2, भल्याणी, नेऊली, चतानी, ग्राहण, चोकीडोभी, सारी , माशना, डुखरीगाहर, बाराहर, बुआई, नालाहच, देवगढ, शिरढ़, नग्गर, रुमसू, सरसेई, सोयल, राउगी, गाहर, काईस, कराडसू ,हुरंग में, 27 फरवरी खडिहार, भूमतीर, ब्राह्मन, शिलानाल पीज, बंदल, पुइद, तलोगी, चनसारी, सेउगी, डुधिलग, बस्तोरी, चोपड्सा, गाहर, फलान, मझाट, मानगढ़, जिन्दोड, बनोगी, सलिंग्चा, मंडलगढ़, दवाडा हल्लान-1, जाणा अरछन्डी, पिछलिहार तथा 28 फरवरी को वेंची में इकेवाईसी करने के लिए विशेष शिविर का अयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ऐसे सभी किसानों जिन्होंने अभी तक ई केवाईसी नही करवाई है से आग्रह किया कि अपने निकटतम शिविर में आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना ई केवाईसी करवानी सुनिश्चित करे ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जारी रहे सके।









