सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में गत कई वर्षों से छोटे से लेकर बड़े भयंकर अग्निकांड का सिलसिला जारी चला हुआ है। दोनों क्षेत्रों में आजतक अग्निकांड घटनायों से लाखों का नुक्सान हो चुका है। वहीँ अग्निकांड की चपेट में आने से दर्जनों लोग मौत के घाट उतर गए तथा कई लोग ताउम्र अपंगता का दंश झेलने को मजबूर हैं तथा कई लोग बेघर हो गए हैं।
मगर आज तक सता में रहने वाली किसी भी प्रदेश सरकार ने घाटी वासियों द्वारा बार-बार माग करने के बावजूद भी दोनों क्षेत्रों के लिए केन्द्र स्थल बरोट या फिर मुल्थान में अग्निशमन केन्द्र खोलने की जहमत ही नहीं उठाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को चौहार घाटी की लपास पंचायत के सबसे ऊंचे व दुर्गम गाँव रूलिंग में एक रिहायशी मकान तथा उसमें रखा सारा सामान भयंकर अग्निकांड से स्वाह हो गया है वहीं वीरवार को चौहार घाटी में ही भयंकर आग्निकांड की घटना घटित हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खलैहल पंचायत के बड़ी झरवाड़ के निवासी वेद प्रकाश सपुत्र मंगत राम जो कि एक गरीब परिवार से भी संबंध रखता है। वीरवार को दोपहर बाद लगभग चार बजे अचानक आग लगने से उनका तीन मंजिला मकान तथा उसके अंदर रखा सारा सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया है। जिस कारण उसका लाखों का नुक्सान हो गया है।
वहीँ पीड़ित वेद प्रकाश के मकान के साथ लगते डागी राम सपुत्र कालू राम के तीन मंजिले मकान का एक किनारे का हिस्सा भी आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गया है। जिस कारण डागी राम का भी हज़ारों रूपये का नुक्सान हो गया है। अन्य किसी भी प्रकार का जानीमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। हालांकि दोनों घाटियों के सैंकडों लोगों सहित स्थानीय व आसपास गावों से आई महिला व युवक मंडलों के सदस्यो ने मौके पर जाकर आग बुझाने में सहायता की।
वहीँ सूचना मिलते ही गाँव से लगभग चालीस किलोमीटर दूर पद्धर में स्थित अग्निशमन केन्द्र की फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुँच गई और फायर ब्रिगेड के तैनात कर्मचारियोने भी आग बुझाने का भरपूर सहयोग किया। जिसके चलते डागी राम के मकान के एक किनारें को भयंकर अग्निकांड से नहीं बचा पाए। मगर बड़ी झरवाड़ गॉंव के लगभग 65 रिहायशी मकानों को आग की चपेट से आने से बचा लिया।
आगजनी की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की ओर से झरवाड़ पटवार सर्किल के पटवारी राजेश कुमार, पंचायत प्रधान भागमल तथा पुलिस चौकी टिक्कन के पुलिस कर्मचारी भी मौके पर पहुँच गए। जिस पर सभी ने आग से हुए नुक्सान का जायजा ले लिया है और रिपोर्ट तैयार कर दी है। पटवारी राजेश कुमार ने बताया कि नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भी भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि अग्निकांड से पीड़ित वेद प्रकाश और डागी राम का लगभग सोलह लाख रूपये का नुक्सान हो गया है।
पटवारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित वेद प्रकाश को प्रशासन की ओर से दस हज़ार और डागी राम को पांच हज़ार रूपये की फौरी राहत मौके पर ही दे दी गई है। वहीँ सरकार की ओर से मिलने वाली अन्य सहायता भी जल्द प्रदान कर दी जाएगी। पंचायत प्रधान भागमल ने इस घटना का गहरा दुःख व्यक्त करते हुए द्रंग के विधायक पूरन चंद तथा प्रशासन से मांग की है कि आग से प्रभावित इन दोनों परिवारों की हर संभव सहायता की जाए।









