सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 14 मार्च
उपायुक्त तोरुल एस. रवीश, ने जिला कुल्लू के आनी और निरमंड, में कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए निम्नलिखित स्थानीय छुट्टियों की घोषणा की स्थानीय अवकाश के इस कार्यालय आदेश के अनुसार आनी का आनी मेला 9 मई, 2024, दलाश मेला 12 सितंबर 2024, निरमंड का लवी मेला 11 नवंबर 2024 व बूढी दिवाली 3 दिसंबर 2024 को स्थानीय अवकाश रहेंगे।









