सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
पंजाब नेशनल बैंक शाखा आनी ने बैंक के एक खाताधारक को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के तहत प्राकृतिक मृत्यु पर दो लाख रु की बीमा राशि का चेक नामांकित अमर चन्द को प्रदान किया। बैंक के प्रबन्धक रमेश सागर तथा ॠण अधिकारी शुभम नाटियाल ने बताया कि बीमा राशि का यह चेक नामित व्यक्ति को पिछले तीन माह पहले खाताधारक की प्राकृतिक मृत्यु होने के बाद क्लेम सेटल होने पर दिया गया।
बैंक प्रबंधक ने बताया कि आनी खंड की खुन्न पंचायत के शगागी गाँव निवासी गीता देवी खाता धारक की आकस्मिक मृत्यु के बाद नामित उनके पति अमरचंद को दो लाख का क्लेम चेक प्रदान किया गया। बैंक प्रबन्धक रमेश सागर ने बताया कि आनी खंड की खुन्न पंचायत के शगागी गाँव निवासी गीता देवी ने उनके बैंक में कुछ समय पहले ही खोले बचत खाते के तहत 436 रू वार्षिक प्रीमियम का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और 20 रु वार्षिक प्रीमियम का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा ले रखा था।
वहीं शाखा प्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ सभी ले सकतें है। । जिसके के लिए सभी आनी की शाखा पंजाब बैंक में सम्पर्क कर सकते हैं। और इस योजना का लाभ पा सकते हैं।