सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
आनी, 15 मार्च
आनी नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान लॉरेंस पब्लिक स्कूल के प्रबंधन समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के महाप्रबंधक एवं प्रिंसिपल कंवर सिंह चौहान ने की। बैठक में अभिभावकों तथा शिक्षकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। उल्लेखनीय है कि लोरेन्स पब्लिक स्कूल आनी कस्वे का बेहतरीन स्कूल माना जाता है। यह स्कूल शिक्षा सहित अन्य विधाओं में कई उपलब्धियां हासिल कर चुका हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य कंवर सिंह चौहान ने बताया कि वर्ष 2024 मे शिक्षा समिति के संचालन के लिए नई स्कूल प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। जिसमें संजीव संजू को अध्यक्ष और कंवर चौहान को सचिव चुना गया, जबकि और योगराज, दीपा कुमारी, सुषमा देवी, समता देवी, ममता, सपना, सतीश कुमार, राधा तथा किरण को कमेटी सदस्य बनाया गया है। इस वैठक में शिक्षिका अंजली चौहान, प्रतीभा कुमार, एल.आर जोशी, शिवाज्ञी शर्मा, दुर्गा देवी, शशी कुमारी तथा रजनी शर्मा सहित अन्य कई अभिभावक व स्कूल स्टाफ् मौजूद रहा। नव निर्वाचित एसएमसी अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि वे लोरेन्स पब्लिक स्कूल में बेहतर शिक्षा की सुबिधाओं के लिए प्रयासरत रहेंगे।