सुरभि न्यूज़
ख़ुशी रम ठाकुर, बरोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के उत्थान के लिए कई प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर गरीबों को बेहद राहत प्रदान की है। गरीब कल्याण योजना के तहत देशभर के गरीबों को केन्द्र सरकार मुफ्त अनाज दे रही है वहीँ प्रधानमन्त्री किसान सम्मान नीधि योजना से देशभर के किसानों के खाते में वर्ष में तीन किस्तों में छः हज़ार रूपये डाला जा रहा है।
जिला भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष राजू राम ठाकुर ने कहा कि अबतक देश के हर किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान नीधि की 16वीं किस्त डाल दी गई है। जिस कारण हर किसान के खाते में अबतक 32 हज़ार रूपये की राशि जमा हो चुकी है। राजू राम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में सिर्फ किसानों के हित की बात ही होती थी मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहने के बाद उसे पूरी ईमानदारी के साथ धरातल पर उतारा भी है।
आज देश के किसानों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए सरकार कार्य कर रही है इसके साथ प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा योजाना को चालू कर युवाओं को आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। प्रदेश के लोग हिमाचल सरकार के मात्र लगभग एक वर्ष के कार्यकाल से तंग हो चुके हैं | कांग्रेस के एक अवर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के एक भी बेरोजगारों को रोज़गार नहीं दिया गया है।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार मात्र आपसी कलह में ही उलझ कर रह गई है। उन्होंने कहा कि भेदभाव कि भावना से विकास कार्य हो रहे हैं। जिस कारण अब लोग पूर्व की भाजपा की जयराम सरकार को याद कर रहे हैं। राजू राम ठाकुर ने दावा जताया है कि आने वाले लोक सभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा चारों लोक सभा सीटों में अपना परचम लहराएगी और लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमन्त्री के पद पर बैठेंगे। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए किसान मोर्चा लोकसभा चुनाव में अपनी आहम भूमिका निभाएगा।