आनी में प्रिंस इलेवन ब्लसिंडी करसोग बना रॉयल  क्रिकेट कप विजेता

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
आनी के रानी बेहडा खेल मैदान मे 20 फ़रवरी से शुरू हुए रॉयल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रबार को लगभग एक माह बाद समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की 128 टीमों ने भाग लिया। शुक्रबार को प्रतियोगिता का  फ़ाईनल मुकाबला मस्त बॉयज मोगड़ा शिमला और प्रिंस बॉयज बलिंडी करसोग टीम के मध्य खेला गया. जिसमें  प्रिंस बॉयज बलिंडी करसोग ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में सात विकेट गंवाकर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जबाब में  मस्त बॉयज मोगड़ा शिमला के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए. ताबड़तोड़ बैटिंग की. मगर   प्रिंस बॉयज बलिंडी करसोग के तेज तर्रार गेंदबाजों के आगे मस्त बॉयज मोगड़ा शिमला के बल्लेबाज ज्यादा नहीं टिक पाए और 10 ओवरों में 158 पर ही सिमट गई। ऐसे में  प्रिंस बॉयज बलिंडी करसोग की टीम 11 रनों से राॅयल कप 2024 की विजेता बनी। फ़ाईनल  मैच मे मैंन आफ दी मैच रंजीत कुमार बने। समापन समारोह के मुख्यतिथि एडवोकेट स्वतंत्र कुमार ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं में क्रिकेट खेल के प्रति क्रेज बहुत अधिक बढ़ गया है और  गांव के  युवा खिलाडी भी इस खेल में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। कई युवा खेलों में अपना कैरियर संवार  रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा खेलों में भाग लेकर  नशे जैसी बुराई से दूर रहें। उन्होंने  महिला मंडल धार की सुंदर एवं आकर्षक लोकनृत्य की सराहना की । मुख्यतिथि एडवोकेट स्वतंत्र कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए  यूथ क्लब को 21 हजार रुपये  की राशि और महिला मंडल धार के सांस्कृतिक दल को 13 हजार रुपये की राशि भेंट की। उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता व उप विजेता टीमों तथा उत्कृष्ठ खिलाडियों को पुरस्कार से नवाजा। इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी हीरा सिंह, एडवोकेट गौरव मल्होत्रा, प्रधान लाल सिंह, क्लब के प्रधान संदीप ठाकुर, संजय ठाकुर, विजु सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *