सुरभि न्यूज़ ब्युरो
केलंग, 26 मार्च
ज़िला लाहौल स्पीति में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचन भागीदारी (स्वीप )कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं की मतदान में सहभागिता सुनिश्चित करवाने की दृष्टिगत अनेक गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है।
इसी कड़ी में आज केलांग मुख्यालय में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने मतदाता जागरूकता गीत के वीडियो का विधिवत रूप से विमोचन किया। जिसे लाहौली बोली में स्थानीय महिला कलाकारों द्वारा सुंदर, सरल व सहज तरीके से गीत के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है। जिसमें गीत के बोल “ गेता वोट रंड्री योग” मैं भी वोट देने जाऊंगी।