सुरभि न्यूज ब्युरो
शिमला, 04 अप्रील
एचएएस अधिकारी राजीव कुमार को सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आज जारी अधिसूचना के अनुसार उन्हें वर्तमान पदों के साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया है।
इससे पूर्व बीते वर्ष से उनके पास ये विभाग थे लेकिन मार्च माह में अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता को पदोन्नत कर निदेशक बनाया गया था जो कि 31 मार्च को सेवानिवृत हो गईं। इसके बाद आज फिर से राजीव कुमार को ही निदेशक का जिम्मा सौंपा गया है।