सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, 08 अप्रैल
एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने स्थानीय पंचायतों.स्थानीय कारोबारियों और मेला कमेटी से अपील करते हुए कहा है कि जिला स्तरीय आनी मेला बेहतर तालमेल के साथ संपन्न करवाएं। आनी के पंचायत समिति हॉल में मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों. कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को उचित दिशा निर्देश देते हुए मेले से संबंधित कमेटियों के तुरंत गठन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक आनी मेले से उपमंडल के लोगों के साथ लगते दूसरे जिले के लोगों का जुड़ाव रहा है। यह मेला आस्था का केंद्र भी हैं। इसके चलते इस मेले को संपन्न करवाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों और पंचायतों के प्रतिनिधियों का आपसी समन्वय जरूरी है क्योंकि यह मेला स्थानीय संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है।
नरेश वर्मा ने मेले के दौरान चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसको सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मेले के दौरान कानून व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था के तहत अतिरिक्त बसे चलाने, शौचालयों की उचित व्यवस्था करवाने के दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने धनराशि एकत्रित करने के लिए कमेटी गठन करने और मेला मैदान में प्लॉट आबंटन के लिए भी उचित कार्रवाई करने को कहा।