सुरभि न्यूज
आनी, 08 अप्रैल
पीएम श्री उत्कृष्ट आदर्श विद्यालय आनी के कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने प्री वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत ब्रह्मा आईटीआई आनी का पाठशाला के शिक्षक सतीश कुमार तथा पंकज ठाकुर के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण किया। पाठशाला के व्यवसायिक कोर्स समन्वयक प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों ने विद्युत पथ. टर्बनेटर विद्युत उपकरणों के प्रयोग आदि के संबध में व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने ब्रह्मा आईटीआई आनी के प्रबंध निदेशक चंद्रकेश शर्मा का विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के लिए आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों से सीखी गई बातों को अमल में लाने की अपील की ।