सुरभि न्यूज़ ब्युरो
बिहाली, लारजी
एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेन्द्र प्रसाद गोयल एवं निदेशक (तकनीकी एवं परियोजनाएँ) राजकुमार चौधरी 06 से 08 अप्रैल, 2023 तक तक कुल्लू घाटी की अत्यंत महत्वपूर्ण जल विद्युत परियोजनाओं पार्बती-II व पार्बती-III के दौरे पर रहे।
इस दौरान उन्होनें 08 अप्रैल को पार्बती-III पावर स्टेशन का दौरा किया। पावर स्टेशन के शिवांगी प्रेक्षागृह में आयोजित स्वागत समारोह में पार्बती-III परियोजना प्रमुख प्रकाश चंद ने अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (तकनीकी एवं परियोजनाएँ) का पुष्पगुच्छ, पौधा भेंट करके व हिमाचली परंपरा के अनुसार शाल व टोपी पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया।
इस दौरान निगम मुख्यालय से कार्यपालक निदेशक दीपक सहगल, क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़ से कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह, पावर स्टेशन की ओर से कबिराज नायक, महाप्रबंधक (विद्युत), सहित पार्बती-II परियोजना एवं पार्बती-III पावर स्टेशन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थत रहे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (तकनीकी एवं परियोजनाएँ) ने प्रशासनिक भवन, बिहाली में पौधारोपण किया और पावर स्टेशन का राजभाषा निरीक्षण भी किया और पावर स्टेशन के कार्यों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपने इस दौरे के दौरान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं निदेशक महोदय ने बांध और विद्युत गृह में किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की तथा परियोजना प्रमुख प्रकाश चंद ने पावर स्टेशन के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान अध्यक्ष महोदय ने पावर स्टेशन के कार्यों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।