जोगिन्दर नगर उपमंडल के बगला गांव में विवाहित महिला द्वारा संदिग्ध हालात में फंदा लगा कर दी जान 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

जोगिंद्रनगर, 08 अप्रैल

जोगिन्दर नगर उपमंडल के एक गांव में विवाहित महिला द्वारा संदिग्ध हालात में फंदा लगा कर जान देने के मामले में पुलिस ने ससुर व सैनिक पति को गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक उपमंडल के द्राहल के साथ लगते बगला गांव की 34 साल की विवाहित महिला रविवार दोपहर को अपने ससुराल में मौजूद थी। लेकिन जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आई, तो घर में मौजूद परिजनों ने बंद दरवाजे को खटखटाना शुरू किया। अंदर चल रहे टीवी की आवाज सुनाई दी।

मगर महिला का कोई भी जवाब न मिलने पर जब खिड़की को तोड़ा गया तो विवाहिता फंदे से लटकी मिली और उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व मायका पक्ष को दी गई तो मायका पक्ष के लोगों ने वहां पंहुचकर हंगामा शुरू कर सास-ससुर और पति के खिलाफ शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए।

डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले की जांच चल रही है। बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जबकि इस मामले में पूछताछ के बाद सास को छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

जोगिन्दर नगर उपमंडल के बगला गांव में विवाहित महिला द्वारा संदिग्ध हालात में फंदा लगा कर दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *