सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के नलहौता गांव के निवासी अमर सिंह का कहना है कि वे स्वयं एक सही उम्मीदवार को अपना वोट देंगे और साथ में उन्होंने दूसरों को भी सुझाव देना चाह कि वोट उसी प्रत्याशी को दें जिसकी स्वच्छ छवि, ईमानदार और शिक्षित हो। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र हित के लिए देश के हर मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना अनिवार्य है। हम सभी को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा आगे आना होगा। लोकतंत्र के इस महापर्व हम सभी का मतदान में भागीदार बनना अनिवार्य होगा। दुनिया के सबसे बड़े लोक तंत्र में फिर से देश की सरकार को चुनने का समय आया है। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए। देश की मजबूत सरकार बनाने लिए बेहद जरूरी है कि हर मतदाता अपना वोट डालें।

छोटाभंगाल से मुल्थान पंचायत के दयोट गाँव के निवासी अस्सी वर्षीय बुद्धि सिंह का कहना है कि लोक तंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। लोकतन्त्र के इस महा पर्व में सभी मतदाताओं खासकर युवाओं का अहम योगदान है। हाल ही में होने वाले लोकसभा चुनावों में सांसद के रूप में उस प्रत्याशी को चुनूंगा जो युवाओं को रोज़गार देने के लिए उनकी सहायता करने तथा क्षेत्र में विकास कार्यों को करवाने की शक्ति रखता हो। उन्होंने कहा कि देश के कई युवा पढ़-लिख कर रोज़गार की तालाश में हैं। सांसद ऐसा होना चाहिएजो कि युवाओं को रोज़गार देने के लिए उचित कदम उठाए और इस दिशा में सरकार से नई योजनाओं का प्रारूप तैयार करवाएं। वह प्रत्याशी बेशक किसी भी पार्टी से संबंध रखता हो वहीँ उस प्रत्याशी की शैक्षिणक योग्यता को ध्यान में रखते हुए वोट दिया जाएगा। प्रत्याशी का व्यवहार जनता के प्रति कैसा है यह सब कुछ देखने के बाद ही वोट दिया जाएगा।