एसजेवीएन ने उत्तराखंड में हाई-परफॉर्मेंस वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित करने के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन किया हस्ताक्षरित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

शिमला, 26 अप्रैल

एसजेवीएन ने सीएमडी एसजेवीएन गीता कपूर और निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह, टीएचडीसी की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तराखंड के टिहरी में हाई-परफॉर्मेंस वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी के विकास के लिए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर आज नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर गीता कपूर ने कहा कि एमओयू के अनुसार एसजेवीएन हाई-परफॉर्मेंस वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में उन्नत व्यायामशाला की स्थापना के लिए टीएचडीसी को रुपये एक करोड की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस एकेडमी में आधुनिक उपकरणों और बुनियादी ढांचे के साथ प्रशिक्षण केंद्र भी शामिल होंगे। कयाकिंग और कैनोइंग में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों को प्रशिक्षण देने के लिए एसजेवीएन, टीएचडीसी, आईटीबीपी, भारतीय कयाकिंग, कैनोइंग एसोसिएशन और ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से यह सुविधा विकसित की जा रही है।

एकेडमी कुशल एथलीटों के स्थायी प्रवाह को सुनिश्चित करते हुए कम उम्र से ही वॉटर स्पोर्ट्स में प्रतिभा की पहचान कर उसे निखारने में सहयोग करेगी। वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी के विकास से युवाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और यह भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय की प्रमुख पहल ‘खेलो इंडिया’ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

एमओयू पर जीएम (सीएसआर) एसजेवीएन अवधेश प्रसाद और जीएम (सीएसआर) अमरदीप, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने हस्ताक्षर किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *