सुरभि न्यूज़ ब्युरो
बालीचौकी, 27 अप्रैल
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स रेंज कुल्लू ने दो व्यक्तियों द्वारा अपने खेतों में अफीम की अवैध खेती खेती करने पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस उप अधिक्षकएंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स,
रेंज कुल्लू हेम राज वर्मा नई जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा बालीचौकी क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान गोविन्द राम गांव शिवाड़ी तहसील बालीचौकी जिला मण्ड़ी के खेत में 15019 अवैध अफीम के पौधों व ठाकुर दास गांव ज्यूणी तहसील बालीचौकी जिला मण्ड़ी के खेत में 1080 अवैध अफीम के पौधों की खेती पायी गई ।
इस संदर्भ में उपरोक्त दोनों व्यक्तियों गोविंद राम तथा ठाकुर दास के खिलाफ धारा 18 मादक प्रदार्थ अधिनियम के तहत थाना औट में जिला मण्ड़ी में 2 मुकदमें दर्ज किये गये जिनकी आगामी जाँच जारी है।