सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, 01 मई
छोटाभंगाल तथा साथ लगती चौहार घाटी के दर्ज़नों भूतपूर्व सैनिकों ने मुल्थान या बरोट में सीएसडी की मोबाइल कैंटीन आरम्भ करने की मांग को एक बार फिर से उठाना शुरू कर दिया है। पूर्व सूबेदार रामसरन चौहान ने कहा कि इन दोनों क्षेत्र में काफी संख्या में पूर्व सैनिक है मगर यहाँ पर कैंटीन की सुविधा के लिए उन्हें कई किलोमीटर दूर पालमपुर, मंडी या फिर जोगिन्द्र नगर जाना पड़ता है। जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लगभग 30 वर्ष पूर्व बरोट में तत्कालीन सेना आध्यक्ष जनरल रोडिक्स दौरे पर आए हुए थे। उस दौरान उन्होंने क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए मुल्थान या फिर बरोट में एक मोबाइल कैंटीन खोलने का आश्वासन दिया था। मगर उसके बावजूद आजतक मोबाइल कैंटीन को शुरू नहीं किया गया। पूर्व सूबेदार रामसरन चौहान सहित दोनों क्षेत्र समस्त वर्तमान व भूतपूर्व सैनिकों ने मांग की है कि पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए मुल्थान या फिर बरोट में मोबाइल कैंटीन
को तुरंत शुरू किया जाए।