सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 01 मई
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए एक हरियाणा के युवक को 118 ग्राम चरस के साथ धरा है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने जानकारी दिए हुए बताया कि पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी ज़री में पुलिस टीम ने मलाणा डुखंरा रोड़ जरी में नाकाबंदी के दौरान एक युवकके कब्जे से 118 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद की गई है।
आरोपी की पहचान शुभम सिंह (20 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नजदीक तीर्थ कुंड, काल्वा, जिन्द हरियाणा के रूप में हुई है।
आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। मामले कि आगामी पूूूछताछ ज़ारी है।