ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन संस्था बच्चों के सर्वांगींण विकास के लिए आयोजित करेगी निशुल्क बाल नाट्य कार्यशाला

Listen to this article

सुरभि न्यूज ब्यूरो
कुल्लू, 03 मई

रंगमंच के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिएशन कुल्लू ने बच्चों के सर्वांगींण विकास के मध्यनज़र आसपास के सरकारी स्कूलों में अपनी निःशुल्क वार्षिक बाल नाट्य कार्यशालाएं रंगकर्मी केहर ठाकुर के नेतृत्व में 2 मई से आरम्भ कर ली हैं। केहर ठाकुर ने कहा कि ये कार्यशालाएं प्रति स्कूल 15 से 21 दिन तक चलेंगी और प्रतिभागी बच्चों के अविभावकों तथा अध्यापकों की सहमति से सुबह स्कूल लगने से पहले या शाम स्कूल लगने के बाद आयोजित की जाएंगी ताकि बच्चों की नियमित पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो सके। इस वर्ष पहले चरण में आसपास के पांच स्कूलों में आयोजित की जा रही हैं और प्रत्येक स्कूल में संस्था का एक प्रशिक्षित रंगकर्मी प्रतिदिन बच्चों के साथ कार्यशाला करने के लिए जा रहा है।

इन कार्यशालाओं में बच्चों के साथ खेल खेल में योगासन, प्राणायाम, वायस एक्सरसाईजे़ज, स्पीच, बाॅडी लेंगुएज, गीत, ताल, नृत्य के स्टैप्स, कविता पाठ, स्टोरी टैलिंग तथा बच्चों का आई क्यू बढ़ाने के लिए तरह तरह की थिएटर गेम्स आदि को समावेशित कर 15 से 21 दिनों के भीतर किसी एक कहानी को प्रतिभागी बच्चों के साथ एक लघु नाटक के रूप में विकसित किया जाएगा। नाट्य प्रस्तुति को कार्यशाला के समापन अवसर पर प्रथमतः स्कूल के प्रांगण में छात्रों, अध्यापकों तथा अविभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद कला केन्द्र में संस्था द्वारा एक बाल नाट्योत्सव का आयोजन कर इन सभी नाटकों को उसमें एक साथ प्रस्तुत किया जाएगा ताकि प्रतिभागी बच्चों को अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए और बड़ा मंच मिल सके। ठाकुर ने कहा कि इन पांच कार्यशालाओं का संचालन क्रमशः राजकीय माध्यमिक पाठशाला गांधीनगर में मीनाक्षी द्वारा, राजकीय उच्च विद्यालय भूलन्ग में जीवानन्द द्वारा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुन्तर में रेवत राम विक्की द्वारा, राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी में परमानन्द द्वारा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर में कल्पना गौतम द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *