सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 03 मई
हिमतरु प्रकाशन समिति 9 मई 2024 को ज़िला मुख्यालय स्थित ज़िला परिषद् सभागार में 20वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करेगी। इस समारोह में आमंत्रित अतिथि साहित्यकारों, विद्वानों द्वारा जहां महत्त्वपूर्ण वक्तव्य प्रस्तुत किए जाएंगे, वहीं कुल्लू साहित्य उत्सव विशेषांक, कहानीकार शेर सिंह की पुस्तक ‘यायावरी’ व अन्य पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही दिल्ली से सम्बद्ध चर्चित एवं युवा फिल्मकार संजय जोशी की सिनेमा पर विशेष प्रस्तुति होगी।
हिमतरु के सचिव किशन श्रीमान ने बताया कि हिमतरु प्रकाशन समिति कला, भाषा, संस्कृति, साहित्य, पर्यटन, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित संस्था है तथा इसके माध्यम से वर्षभर अनेक गतिविधियां आयोजित होती रहती हैं। उन्होंने बताया कि हिमतरु प्रकाशन समिति ने गत 19 वर्षों में कला, साहित्य एवं संस्कृति व प्रकाशन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये हैं। संस्था के ये प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। किशन श्रीमान ने 9 मई को आयोजित होने वाले हिमतरु स्थापना दिवस समारोह में समस्त कला, साहित्य, संस्कृति एवं पर्यावरण प्रेमियों से सम्मिलित होने की अपील की है।