सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
लोक निर्माण विभाग के उपमंडल झटिंगरी के तहत आने वाले वोचिंग – रूलिंग 8 किलोमीटर निर्माधीन सड़क मार्ग के कशामल तक बस का सफल निरिक्षण होने के बावजूद भी अभी तक कशामल तक सरकारी बस नहीं चलने के कारण लपास पंचायत के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। गौरतलव है कि वर्ष 2022 में हुए विधान सभा चुनावों से पहले द्रंग विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर की अगुवाई में वोचिंग- रूलिंग सड़क मार्ग के बीच कशामल तक सरकारी सफल बस ट्रायल कर दिया गया था। जिससे लपास पंचायत के कड़ियाँण, सचाण, नोट, कूट, लपास व कशामल गाँवों के सैंकडों लोगों को बस सुविधा का लाभ मिल जाना था, मगर डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी इस सड़क मार्ग पर सरकारी बस ही नहीं चल पाई है। गाँवों के लोगों में चमारू राम, जयलाल, बुद्धि सिंह, भागी राम, दलीप कुमार तथा राम चंद का कहना है कि जिला मंडी के सबसे ऊंचे तथा दुर्गम गाँव रूलिंग को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए रूलिंग तक सड़क मार्ग को बस योग्य बनाया जाए। निर्माणाधीन वोचिंग – रूलिंग सड़क मार्ग पर लपास पंचायत के अंतर्गत आने वाले रूलिंग, गलू कशामल, नोट, कूट, लपास, सचाण, सचाण गहर तथा कड़ियाण गाँव आते हैं। वोचिंग –रूलिंग सड़क मार्ग के बीच कशामल तक बस सेवा की आवाजाही होने से लोगों को यातायात सुविधा का भरपूर लाभ मिलना था। गाँव वासियों का सरकार तथा विभाग के प्रति वोचिंग से कशामल तक सरकारी बस का सफल ट्रायल होने के बाद बस न चलने से भारी रोह ब्याप्त है। लपास पंचायत के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू से मांग की है कि कशामल गाँव तक बस की सुविधा प्रदान की जाए।