सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल के मुल्थान में चार दिन पूर्व घटी भारी त्रास्ति के बाद बेहद खराब हुई स्थिति सोमवार को चौथे दिन सामान्य होना शुरू हो गई है। इस घटना से बेहद खोफज़दा व गुस्साए हुए मुल्थान बाज़ार के सभी प्रभावित को उचित मुआवजा न मिलने व बाज़ार में सड़क बहाली के अड़ हुए थे। रविवार को प्राजेक्ट प्रबंधन के साथ हुए प्रभावितों के समझौते के बाद सड़क मार्ग की बहाली के लिए रविवार शाम को प्रोजेक्ट प्रबंधन ने एक जेसीबी को मलवा हटाने के लिए लगा दिया और सोमवार से अतिरिक्त जेसीबी मशीन, दो टीपर और 26 मज़दूरों को सड़क मार्ग की बहाली तथा दुकानों, होटलों, गेस्ट हाउसों व घरों में घुसे तीन से पांच फुट मलवे व पत्थरों को हटाने के लिए लगा दिया गया है।
तहसीलदार मुल्थान वरुण गुलाटी की अध्यक्षता में मुल्थान गाँववासियों की एक महत्वपूर्व बैठक आयोजित कि गई, जिसमें मुल्थान गाँव के मात्र 45 प्रभावित ने ही भाग लिया। इस बैठक में उन्होंने प्रोजेक्ट प्रबन्धन द्वारा मात्र तीन मुद्दों को सुलझाने की बात कही। गौर रहे कि इस घटना से मुल्थान गाँववासियों की लगभग पच्चास कनाल सामूहिक उपजाऊ जमीन व उसमें बीजी गई नगदी फसल पूरी तरह तवाह हो चुकी है। बैठक में यह भी चर्चा की गई है कि प्रोजेक्ट
प्रबंधन के समक्ष प्रभावित किसानों द्वारा और भी महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जाएंगे जिसके लिए वे मुल्थान गाँव के सभी लोगों के साथ बैठक करेंगे।
तहसीलदार मुल्थान ने कहा कि इस त्रास्ति के तीन दिन तक प्रोजेक्ट प्रबंधन द्वारा सुस्त रवैया अपनाने के कारण रविवार के दिन एसडीएम बैजनाथ देवी सिंह ठाकुर ने लिखित रूप से प्राजेक्ट प्रबंधन को सख्त आदेश जारी किए हैं। जिस पर प्राजेक्ट प्रबंधन ने सोमवार शाम तक 95 प्रतिशत पानी को दूसरी तरफ करने का विशवास दिलवाया। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की टेक्नीकल टीम साईट पर जाएगी, डपिंग साईट को कहाँ बनाया जाएगा, टीम उस जगह को भी जांचेगी।
इस दौरान तहसीलदार ने प्रभावितों को सुझाव दिए कि वे मुआवजे तथा किसी भी समस्या को सुलझाने के लिए प्रोजेक्ट प्रबंधन से सीधे बात करें जिसका प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि मुल्थान बाज़ार में प्रभावित हुए कारोबार को जल्द चालू करने की लिए मलवा हटाने के लिए मजदूरों का सारा खर्चा प्रोजेक्ट प्रबन्धन उठाएगा। उन्होंने कहा कि इस त्रास्ति से प्रभावित हुए लगभग 44 परिवारों में से 29 परिवारों के लगभग दो सौ सदस्यों को हर समय का खाना व रात को ठहरने का प्रबंध प्रोजेक्ट प्रवंधन कर रहा है।