सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 13 मई
मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार प्रबोध सक्सेना ने आज यहाँ जिला निर्वाचन विभाग द्वारा (स्वीप) सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत आयोजित “वाईब्रेंट डेमोक्रेसी” कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मतदाताओं का आह्वान किया कि वे लोकतंत्र के राष्ट्रीय पर्व 1 जून को मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कुल्लू का मतदान प्रतिशत हर चुनाव में अच्छा रहा है तथा इस बार 2024 के आम चुनाव में हम सभी न केवल प्रदेश में बल्कि देश भर में मतदान प्रतिशत में अग्रणी रहना है। उन्होंने कहा कि हम सभी पात्र नागरिकों को जहाँ मत देने का अधिकार प्राप्त है वही हम सब ही का यह दायित्व भी बनाया है कि हम अपने इस मताधिकार का निर्वहन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने जिला प्रशासन कि स्वीप के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए किये जा रहे कार्यक्रमों व गतिविधियों कि सराहना करते हुए कहा की इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आयेंगे व् जिले में पूर्व चुनाव की अपेक्षा लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत और बढ़ेगा।