मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार प्रबोध सक्सेना ने वाईब्रेंट डेमोक्रेसी कार्यक्रम की अध्यक्षता

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू, 13 मई  

मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश  सरकार प्रबोध सक्सेना ने आज यहाँ जिला निर्वाचन विभाग द्वारा (स्वीप) सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत आयोजित “वाईब्रेंट डेमोक्रेसी” कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मतदाताओं का आह्वान किया कि वे लोकतंत्र के राष्ट्रीय पर्व 1 जून को मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कुल्लू का मतदान प्रतिशत हर चुनाव में अच्छा रहा है तथा इस बार 2024 के आम चुनाव में हम सभी न केवल प्रदेश में बल्कि देश भर में मतदान प्रतिशत में अग्रणी रहना है। उन्होंने कहा कि हम सभी पात्र नागरिकों को जहाँ मत देने का अधिकार प्राप्त है वही हम सब ही का यह दायित्व भी बनाया है कि हम अपने इस मताधिकार का निर्वहन सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने जिला प्रशासन  कि स्वीप के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए किये जा रहे कार्यक्रमों व गतिविधियों कि सराहना करते हुए कहा की इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आयेंगे व् जिले में पूर्व चुनाव की अपेक्षा लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत और बढ़ेगा।  

उन्होंने इस अवसर धर्मेंद्र शर्मा द्वारा तैयार किया गया मतदाता जागरूकता गीत “वोट देंदे जाना” व् वीडियो संदेश का भी विमोचन किया। उन्होंने लोकतंत्र की मशाल यात्रा का शुभारंभ कर हरी झंडी दिखाकर रवाना  किया था कहा की लोकतंत्र की मशाल यात्रा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान  के प्रति जागरूक करने में सहायक सिद्ध होंगे।   
मुख्य सचिव ने इस अवसर पर सभी को मतदाता शपथ दिलाई तथा सभी से आग्रह किया कि लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।   
प्रबोध सक्सेना ने इस अवसर पर  कुल्लू जिला के निर्वाचन आइकन  जिसमें कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाडी व् जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी क्लाविता ठाकुर लोक गायक धर्मेन्द्र शर्मा,  अंतरराष्ट्रीय स्तरीय स्की खिलाडी अंचल ठाकुर, पर्यावरणविद भगवान सिंह, सारेगामापा फेम पायल ठाकुर को समानित किया।   उन्होंने गायक गोपाल शर्मा व राजेंद्र आचार्य को भी सम्मानित किया।   
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तोरुल एस रवीश ने मुख्यातिथि तथा एनी गणमान्यों का स्वागत किया तथा जिले में मतदाता को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी  चिरंजी लाल सहित कई अन्य उपस्थित रहे।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *