जनता विक्रमादित्य सिंह को भारी बहुमत से जीता कर कर्ज उतारने के लिए तैयार है – इंदु पटियाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

बंजार, 15 मई

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने मिडिया को बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी युवा नेता विक्रमादित्य सिंह जहां भी जा रहे हैं उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, लोग उनमें वीरभद्र सिंह की छवि देख कर भावुक हो रहे हैं। उनकी जनसभाओं में महिलाएं भारी संख्या में उमड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हाथ कंगन को आरसी क्या, उनके नामांकन में उमड़ी भीड़ का जोश स्वयं ही सच को बयां कर गया। जबकि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के नामांकन में पहुंचे नेताओं व कार्यकर्ताओं में अपेक्षाकृत उत्साह नहीं था। जनता, कंगना के संबोधन के साथ ही उठ गई और भाजपा के नेता खाली कुर्सियां ताकते रह गए। हैरत तो तब हुई जब कंगना रनौत ने उल्टा नामांकन पत्र साहिब को पकड़ा दिया, जिसे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीधा करके दिया। किसी भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए शिक्षा, सेवा का जज्बा और तजुर्बा बहुत मायने रखता है जो कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह में कूट कूट कर भरा है। स्व, वीरभद्र सिंह छः बार मुख्यमंत्री रहे, हिमाचल प्रदेश को विकास के पथ पर ले जा कर बुलंदियों तक पहुंचाने का श्रेय उन्हें जाता है। आज मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता विक्रमादित्य सिंह को सर आंखों पर बिठा कर, उन्हें भारी बहुमत से जीता कर कर्ज उतारने के लिए तैयार है। इंदु पटियाल ने कहा कि कांग्रेस सदा विजन पर काम करती है इसीलिए अपने घोषणापत्र में किए वादों और गारंटियों को विजन डॉक्यूमेंट के अनुरूप पूरा करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *